+ पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर । आमेन ।
हे मेरे ईश्वर, मैं विश्वास करता हूँ कि तू यहाँ हाज़िर है। मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझे प्यार करता हूँ।
तूने मुझको बनाया, अपने पुत्र के मरण द्वारा पाप से छुड़ाया, और पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा पवित्र किया है। तूने सारी रात मुझको सँभाला है, और यह नया दिन देखने को दिया है। इन और दूसरे सब दानों के लिए, जिनको तूने मुझपर बरसाया है, मैं दीनता से तेरा धन्यवाद करता हूँ।
मैं तुझसे गिड़गिड़ाकर बिनती करता हूँ कि तू मुझे अपनी कृपा दे, कि मैं आज तेरा अपराध न करूँ, लेकिन सब बातों में तेरी पवित्र इच्छा पर चल सकूँ ।
हे मेरे येसु, मैं मरियम के निष्कलंक हृदय द्वारा आज की सब प्रार्थना सोच, बात, काम और सुख-दुःख तुझे चढ़ाता हूँ, कि तेरे पवित्र हृदय के मतलब पूरे हो जाएँ।
हे हमारे पिता, जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र किया जाए, तेरा राज्य आए, तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में वैसे पृथ्वी पर भी पूरी हो । हमारा प्रतिदिन का आहार आज हमें दे, और हमारे अपराध हमें क्षमा कर, जैसे हम भी अपने अपराधियों को क्षमा करते हैं और हमें परीक्षा में न डाल परन्तु बुराई से बचा। आमेन।
प्रणाम मरियम, कृपापूर्ण, प्रभु तेरे साथ है, धन्य तू स्त्रियों में, और धन्य तेरे गर्भ का फल येसु। हे सन्त मरियम, परमेश्वर की माँ, प्रार्थना कर हम पापियों के लिए, अब और हमारे मरने के समय । आमेन । पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो, जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्तकाल तक सदा रहेगी। आमेन।
स्वर्ग और पृथ्वी के सृजनहार, सर्वशक्तिमान् पिता परमेश्वर पर मैं विश्वास करता हूँ। और उसके एकलौते पुत्र हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त पर, जो पवित्र आत्मा के द्वारा गर्भ में आए, कुँवारी मरियम से जन्मे, पोन्तुस पिलातुस के समय दुःख भोगा। क्रूस पर ठोंके गए, मर गए और दफ़नाए गए। लिम्बुस में उतरे, तीसरे दिन मृतकों में से जी उठे, स्वर्ग गए और सर्वशक्तिमान् पिता परमेश्वर के दाहिने विराजमान हैं। वहाँ से जीवितों और मृतकों का न्याय करने फिर आएँगे। मैं पवित्र आत्मा पर, पवित्र काथलिक कलीसिया, धर्मियों के सम्बन्ध, पापों की क्षमा, देह के पुनरुत्थान और अनन्त जीवन पर विश्वास करता हूँ। आमेन।
१ केवल एक ईश्वर है।
२ एक ईश्वर में तीन जन हैं, पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा ।
३ पुत्र ईश्वर हमलोगों के लिए मनुष्य बन गया, क्रूस पर मर गया और जी उठा ।
४ ईश्वर भले मनुष्यों को अनन्त सुख, और बुरे मनुष्यों को अनन्त दुःख देगा ।
१ मैं प्रभु तेरा परम ईश्वर हूँ। प्रभु अपने परमेश्वर की आराधना करना । उसको छोड़ और किसी की नहीं।
२ प्रभु अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना ।
३ प्रभु का दिन पवित्र रखना ।
४ माँ-बाप का आदर करना ।
५ मनुष्य की हत्या न करना ।
६ व्यभिचार न करना ।
७ चोरी न करना ।
८ झूठी गवाही न देना ।
९ परस्त्री की कामना न करना।
१० पराये धन पर लालच न करना ।
१ एतवार और हुक्म पर्व में यूखरिस्त में भाग लेना ।
२ उपवास और परहेज के दिन मानना ।
३ बरस बरस कम-से-कम एक बार पापस्वीकार करना ।
४ पास्का पर्व के समय योग्य रीति से परमप्रसाद ग्रहण करना ।
५ कलीसिया के पुरोहितों को सँभालने में भाग लेना ।
६ विवाह के सम्बन्ध में कलीसिया के नियम मानना ।
हे मेरे ईश्वर, जो कुछ तूने बताया और पवित्र कलीसिया विश्वास करना सिखाती है, उन सब बातों पर मैं दृढ़ विश्वास करता हूँ, इसलिए कि तू सच्चाई ही है, जो न ठगता है और न ठगा जा सकता है। इस विश्वास में मैं जीना और मरना चाहता हूँ। आमेन।
हे मेरे ईश्वर, तू असीम भला है, तू सर्वशक्तिमान् है, अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करता है। इसलिए मैं दृढ़ भरोसा रखता हूँ, कि येसु ख्रीस्त के पुण्यफलों के कारण, मैं इस जीवन में अपने पापों की क्षमा, तेरी सेवा अच्छी तरह करने की कृपा, और दूसरे जीवन में अनन्त सुख पाऊँगा। इस भरोसे में मैं जीना और मरना चाहता हूँ। आमेन ।
हे मेरे ईश्वर, मैं तुझको सारे दिल और मन से, और सब कुछ से अधिक प्यार करता हूँ। इसलिए कि तू असीम भला और दयालु है। और मैं अपने पड़ोसियों को तेरे प्रेम के लिए अपने समान प्यार करता हूँ। इस प्रेम में मैं जीना और मरना चाहता हूँ। आमेन।
हे मेरे ईश्वर, मैं दिल से उदास हूँ कि मैंने तेरी असीम भलाई और बढ़ाई के विरुद्ध अपराध किया है। मैं अपने सब पापों से वैर और घिन करता हूँ, इसलिए कि तू, हे मेरे ईश्वर, जो मेरे पूरे प्रेम के इतना योग्य है, मेरे पापों से नाराज हो जाता है। और मैं यह दृढ़ संकल्प करता हूँ कि तेरी पवित्र कृपा से, तेरा अपराध और कभी न करूँगा, और पाप की जोखिमों से दूर रहूँगा। आमेन ।
हे संत मरियम, मेरी माता हो।
हे ईश्वर के दूत, जो मेरा रखवाला है, मैं परमेश्वर की दया से तेरे हाथ सौंपा गया हूँ। मुझे उजियाला दे, मेरी रक्षा कर और मुझे सुमार्ग पर चला ।
हे ईश्वर के सब दूतो और संतो, मेरे लिए प्रार्थना कीजिए।
हमारा प्रभु हमें आशिष दे, सब बुराई से हमारी रक्षा करे, और हमको अनन्त जीवन में पहुँचा दे। और मरे हुए विश्वासियों की आत्माएँ ईश्वर की दया से, शान्ति में विश्राम करें। आमेन।
प्रभु के दूत ने मरियम को सन्देश दिया
और वह पवित्र आत्मा से गर्भवती हुई । प्रणाम मरियम …
देख, मैं प्रभु की दासी हूँ।
तेरा कथन मुझमें पूरा हो । प्रणाम मरियम…
और शब्द देह बना ।
और हमारे बीच में रहा। प्रणाम मरियम…
हे ईश्वर की पवित्र माँ, हमारे लिए प्रार्थना कर ।
कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाएँ।
हम प्रार्थना करें
हे प्रभु, हमने स्वर्गदूत के सन्देश द्वारा तेरे पुत्र ख्रीस्त का देहधारण जान लिया। हमारी यह प्रार्थना सुन ले अपनी कृपा हमारी आत्माओं को प्रदान कर, कि हम उन्हीं ख्रीस्त के दुःख और क्रूस द्वारा पुनरुत्थान की महिमा तक पहुँच सकें। उन्हीं हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा । आमेन ।
(पवित्र शनिवार से पेन्तेकोस्त तक)
हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर । अल्लेलूया ।
जिनको तूने पैदा किया। अल्लेलूया ।
वह अपनी कथनानुसार जी उठे । अल्लेलूया ।
ईश्वर से हमारे लिए प्रार्थना कर । अल्लेलूया ।
आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम । अल्लेलूया ।
प्रभु सचमुच जी उठा । अल्लेलूया ।
हम प्रार्थना करें
हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के पुनरुत्थान द्वारा, संसार को आनन्द दिया है। हमारी यह प्रार्थना सुन ऐसा कर कि हम उनकी माँ कुँवारी मरियम के द्वारा, अनन्त जीवन का आनन्द प्राप्त कर सकें । आमेन।
+ पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर । आमेन ।
हे मेरे ईश्वर मैं विश्वास करता हूँ कि तू यहाँ हाज़िर है। मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझसे प्रेम करता हूँ।
अब तक और आज, तेरे हाथों से मुझे बहुत दान मिले हैं। उन सबों के लिए मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ। आज मैंने जो-जो पाप किए हैं, उनको जानने का ऊँजियाला और उनके लिए पछतावे की कृपा दे।
(तब जाँच लें कि हमने आज सोच, बात, काम और अपना कर्त्तव्य पूरा न करने से ईश्वर के विरुद्ध अपराध किया है कि नहीं।)
हे मेरे ईश्वर, मैंने पाप किया है। तू सब से महान् और भला है। इसलिए मैं अपने सब पापों से घृणा करता हूँ और उन्हें छोड़ देता हूँ।
हे हमारे पिता……. प्रणाम मरियम……
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा…
हे प्रभु, तेरे हाथ में मैं अपने को सौंप देता हूँ।
हे प्रभु येसु, मुझपर दया कीजिए।
हे सन्त मरियम, मेरी माता हो ।
हे मेरे भले दूत, इस रात मेरी रक्षा कर ।
हे ईश्वर के सब दूतों और सन्तो, मेरे लिए प्रार्थना कीजिए ।
हमारा प्रभु हमें आशिष दे, सब बुराई से हमारी रक्षा करे, और हमको अनन्त जीवन में पहुँचाये ।और मरे हुए विश्वासियों की आत्माएँ परमेश्वर की दया से, शान्ति में विश्राम करें। आमेन ।
+ पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर। आमेन ।
हे प्रभु, हम लोगों को और अपने इन सब दानों को, जो हम तेरी उदारता से लेने पर है, आशिष दे। हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा । आमेन। हे हमारे पिता ।
+ पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर । आमेन । तेरे सब दानों के लिए हम लोग तेरा धन्यवाद करते हैं, हे सर्वशक्तिमान, ईश्वर, जो सदा जीता और राज्य करता है। आमेन । मरे हुए विश्वासियों की आत्माएँ परमेश्वर की दया से, शान्ति में विश्राम करें। आमेन।
प्रणाम मरियम .....।
हे प्रभु! हमारे कार्य तुझसे प्रेरित हो कर तेरी सहायता से आगे बढ़े, जिससे हमारी सब प्रार्थनाएँ और कार्य सदा तुझसे आरंभ हों और तेरे ही द्वारा समाप्ति तक पहुँच सकें । हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा । आमेन।